Site hosted by Angelfire.com: Build your free website today!

 

 


अखिर क्यो और क्या इस व्यवस्था पर महाविद्यालय प्रशासन मौन क्यो ?

जिले मे ग्रंथम के सहारे हो रही विवि परीक्षाएँ

===मनोज तिवारी===

हरदोई। यह तस्वीर भले ही प्रदेश के गोंडा जिले की हो लेकिन इस तस्वीर ने प्रदेश मे हो रही विश

्वविध्यालय परीक्षाओं की पोल खोल दी है। यह तस्वीर दर्शाती है की नकल माफियाओं के आगे प्रसाशन घुटने टेके है। इस खेल मे जिला भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। जिले मे कई जगहों पर इस तरह के खेल खेले जा रहे हैं और भविष्य का निर्धारन किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश सरकार मे माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह के वजीरगंज गोंडा स्थित स्कूल मे गुरुवार को अवध विवि के कुलपति प्रोफेसर जीसीआर जायसवाल ने निरीक्षण कर सामूहिक नकल पकड़ी थी। मामले मे उन्होने कार्यवाही करते हुये केंद्र की कापियों को सील कर दिया है। यह तो मात्र एक बानगी है। एक मंत्री के स्कूल मे जब इस तरह का काम हो रहा है तो अन्य स्थानों पर कैसा खेल चल रहा होगा यह स्वयं ही अंदाजा लगाया जा सकता है। यूपी मे पढ़ रहे छात्र छात्राओं के भविष्य का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि किस तरह से भविष्य उज्ज्वल किया जा रहा है।हरदोई जिला भी इस काम से अछूता नहीं है। जिले मे संचालित दर्जनों डिग्री कालेजों मे ऐसी तस्वीरें देखी जा सकती है। जिले के विभिन्न तहसीलों मे संचालित विभिन्न डिग्री कालेजों मे परीक्षा के दौरान ही छात्र छात्राएँ दिखते हैं बाकी दिनों मे स्कूलो मे सिर्फ ताले लटकते देखे जा सकते हैं। परीक्षाओं के दौरान गुलजार रहने वाले यह स्कूल भले ही नकल विहीन परीक्षाओं के दावे ठोंकते हों लेकिन हकीकत बिलकुल उलट है। परीक्षाओं मे छात्र छात्राओं को ग्रंथम का ही सहारा रहता है। नकल रोंकने के लिए बनाए गए सचल दस्ते भी मात्र खाना पूर्ति कर वापस चले जाते हैं। अगर केन्द्रों पर विधिवत जांच हो जाये तो मामला यहाँ गोंडा से ज्यादा दिखेगा। इस मामले पर जिलाधिकारी रमेश मिश्रा भी हैरानी जताते हैं संक्षिप्त वार्ता के दौरान उन्होने कहा कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएँ नकल मुक्त कराने के लिए काम किया गया यह मामला भी देखा जाएगा।